10 अस्पतालों में 1763 फ्रंटलाइन वर्कर को लगा कोरोना का टीका




बस्ती। कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में गुरुवार को फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया। जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल व आठ सीएचसी/ पीएचसी में टीकाकरण का आयोजन किया गया।

कुल लक्ष्य 2354 के सापेक्ष गुरुवार को दस केंद्रों पर 1763 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगा। इसमें 1514 पुरुष और 249 महिलाएं शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सीएचसी रुधौली पर 151, सीएचसी बनकटी पर 110, सीएचसी बहादुरपुर पर 204, सीएचसी सल्टौवा पर 214, सीएचसी हर्रैया पर 184, सीएचसी भानपुर पर 179, सीएचसी गौर पर 201, सीएचसी दुबौलिया पर 189, जिला अस्पताल पर 145 और जिला अस्पताल महिला पर 186 लोगों को टीका लगा।

 रिपोर्टर:- रवि कसौधन

Post a Comment

0 Comments