चोरों ने सेंध लगाकर कर नकदी और लाखों के जेवर की लूट की घटना को दिया अंजाम

हर्रैया - हर्रैया थाना क्षेत्र के बरहपुर कुंवर के भगोलेपुरवा के अजय कुमार वर्मा के घर में आज रात चोरों ने सेंध लगाकर कर नकदी और लाखों के जेवरात लूट की घटना को अंजाम दिया है। रात में चोरों ने सेंध लगाकर घटना को कब अंजाम दिया घर में किसी को भनक तक नहीं लगी जब सुबह हुई तो घर के लोगों ने देखा कि घर के पीछे दीवार में सेंध काटकर अंदर से नकदी और लाखों की चोरी को अंजाम दिया है | सुबह पुलिस को सूचना दी गई है। अभी तक घटना का कोई खुलासा नहीं हो पाया है। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा 
           हर्रैया से 
मो. न. - 9838003741

Post a Comment

0 Comments