बस्ती,DIG, और कमिश्नर कांवड़ भक्तो पर की पुष्पों का बरसात



      बस्ती,DIG,  व कमिश्नर , ने हेलिकॉप्टर से कांवड़ भक्तों पर की पुष्प वर्षा
अयोध्या से बस्ती स्थित भदेश्वर नाथ धाम तक सड़क हुई भगवामय 
सीएम योगी के निर्देश पर हेलिकॉप्टर से कावरियों पर की गई पुष्प वर्षा
अयोध्या से बस्ती तक दिख रही आस्था, विश्वास व भक्ति की तस्वीरें 
कावरियों की सेवा के लिए समाजसेवियों द्वारा जगह जगह लगाए गए हैं स्वास्थ्य कैम्प, विश्राम स्थल
सैकड़ो स्थानों पर चल रहा है निःशुल्क भंडारा  
कावड़ भक्तों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन है मुस्तैद 
आज रात्रि 12 बजे से लाखों कावरिया भक्त भदेश्वर नाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक


Post a Comment

0 Comments