बस्ती, भानपुर रुस्तमपुर चौराहा गड्ढे में तब्दील सड़क

बस्ती, जिले में भानपुर तहसील अंतर्गत रुस्तमपुर चौराहे पर अतिक्रमण के कारण सड़क पर जलभराव जहां एक तरफ योगी सरकार स्वच्छ भारत मिशन चला रहे वहीं दूसरी तरफ प्रशासन सरकार की आंखों में धूल झोंक रही सड़क के जलभराव से बारिश में तमाम प्रकार  के विषैले मच्छर पैदा होने से भयानक भयानक बीमारियां उत्पन्न हो सकते हैं वही पर गड्ढे में तब्दील हुई सड़क पर जलभराव से आने जाने वाले लोगों में एक्सीडेंट कई लोगों केतो गिरने से हाथ पैर काफी छोटे आ गई फिर भी प्रशासन के कानों में नहीं रेंग रहे जुए।

Post a Comment

0 Comments