बस्ती,आजादी के अमृत महोत्सव संदर्भ मे मिशन सशक्तिकरण जागरूकता रैली 13 अगस्त को
बस्ती,आजादी के अमृत महोत्सव के संदर्भ में मिशन शक्ति करण जागरूकता रैली का आयोजन 13 अगस्त दिन शनिवार को सुबह 10:00 बस्ती शहर के राजकीय इंटर कॉलेज से शुरू होकर के गांधीनगर कंपनी बाग एवं शास्त्री चौक होते हुए शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समाप्त होगा कार्यक्रमों की तैयारी बैठक वह दोनों जगहों के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि भारत के 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के संदर्भ में बस्ती के जिला अधिकारी महोदया के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में नारी सशक्तिकरण में 5000 महिलाएं प्रतिभाग करेंगे जिनके द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज से स्टेडियम तक जागरूकता रैली निकाली जाएगी मुख्य विकास अधिकारी राजेश प्रजापति ने बताया कि इस मौके पर स्टेडियम में महिलाओं के द्वारा मानव श्रृंखला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडलायुक्त,आईजी, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहेंगे इस तैयारी बैठक में मुख्य रूप से एसडीएम सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव,खंड शिक्षा अधिकारी नीरज सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं नोडल अधिकारी स्काउट गाइड कुलदीप सिंह,नगर पालिका के अधिकारी एवं अन्य विभागों के लोग मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments