बस्ती,सीडीओ के आकस्मिक निरीक्षण मे अनुपस्थित मिले (डेढ़ दर्जन) कर्मी,वेतन बाधित करने के निर्देश

       बस्ती,मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने जिला पंचायत, विकास भवन कार्यालय का प्रातः 10.10 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें 18 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। उन्होने अनुपस्थित सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों का एक दिन का वेतन बाधित किया है।
जिला पंचायत कार्यालय के अभियंता देवेंद्र सिंह, अवर अभियंता मनीष कुमार सिंह, वित्तीय परामर्शदाता गुलशन, वरिष्ठ लिपिक संतोष भारती, राम तीरथ आजाद तथा लेखाकार राजकुमार अनुपस्थित पाये गये। उन्होने पूरे परिसर का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया।
विकास भवन कार्यालय के निरीक्षण में जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित वरिष्ठ सहायक सत्येन्द्र कुमार यादव, दिनेश प्रताप सिंह, कम्प्यूटर प्रोग्रामर शेफाली पाठक, कनिष्ठ सहायक राम सुरेश, विवेक त्रिपाठी, शिवांश शुक्ल, जितेन्द्र बहादुर सिंह, ओम शंकर मिश्र तथा पृथ्वीपाल मिश्र, गुरू प्रसाद, बिन्दु पाण्डेय अनुपस्थित पाए गए तथा साफ-सफाई संतोषजनक पाया गया। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अश्वनी तिवारी, मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments