बस्ती,मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय सहयोग देने वाले स्वयं सेवी संस्थाओं को मण्डलायुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
बस्ती,मण्डलायुक्त गोविंद राजू एन.एस. ने लोकतंत्र बारात के समापन अवसर पर विवाह मण्डप में मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय सहयोग देने वाले स्वयं सेवी संस्थाओं, संगठनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, डा0 आकांक्षा गुप्ता, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, स्वीप आईकान डा. श्रेया, श्रीमती ज्योति मोदक भी उपस्थित रही। मण्डलायुक्त नेे बस्ती केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, रोटरी क्लब, इनरब्हील क्लब, मारवाडी मंच, संस्कार भारती, चित्रगुप्त कमेटी, हे री सखी, बस्ती विकास समिति, चित्रांश क्लब, वाणिज्यकर विभाग के अन्तर्गत प्रिया इलेक्ट्रानिक्स, प्रज्ञा पूजन भंडार, भारतीय भाईयों की दुकान, एस्फ्रा, दिनेश टेªडर्स के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
मण्डलायुक्त ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अन्तर्गत शशिराज अचार मुण्डेरवा, भव्या पैलेस, होटल सुएश, चावला वेकर्स, कुमार स्वीट्स, आशा होटल, मिर्जापुर वाला, मानिक बेकर्स, परी वेकर्स, पराग मिल्क, मनोज कैटरर्स, मिस्ट बेकर्स के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। उन्होने विवाह मण्डप में फ्लैक्सी डिजायनर के फैज अहमद, जीडी मार्बल के संजय मिश्रा, हीरा ब्रास बैण्ड, हंगामा बैण्ड पार्टी को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय रूधौली के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के पिरामिड बनाकर देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। रिद्म एकेडमी के छात्राओं द्वारा मतदाता गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। संचालिका मानवी सिंह तथा पंकज गोस्वामी ने मतदाता गीत प्रस्तुत किए। इन सभी को भी मण्डलायुक्त ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगो को जिलाधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढाने के लिए शपथ दिलाया
मण्डलायुक्त ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अन्तर्गत शशिराज अचार मुण्डेरवा, भव्या पैलेस, होटल सुएश, चावला वेकर्स, कुमार स्वीट्स, आशा होटल, मिर्जापुर वाला, मानिक बेकर्स, परी वेकर्स, पराग मिल्क, मनोज कैटरर्स, मिस्ट बेकर्स के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। उन्होने विवाह मण्डप में फ्लैक्सी डिजायनर के फैज अहमद, जीडी मार्बल के संजय मिश्रा, हीरा ब्रास बैण्ड, हंगामा बैण्ड पार्टी को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय रूधौली के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के पिरामिड बनाकर देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। रिद्म एकेडमी के छात्राओं द्वारा मतदाता गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। संचालिका मानवी सिंह तथा पंकज गोस्वामी ने मतदाता गीत प्रस्तुत किए। इन सभी को भी मण्डलायुक्त ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगो को जिलाधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढाने के लिए शपथ दिलाया
Post a Comment
0 Comments