बस्ती ,में टीईटी परीक्षा देने आए कई परीक्षार्थियों को नही मिली परीक्षा देने की अनुमति



     बस्ती में टीईटी परीक्षा देने आए कई परीक्षार्थियों को नही मिली परीक्षा देने की अनुमति
जांच में लगी लाइन वालों को साढे नौ बजे से नहीं दी गई परीक्षा की अनुमति
सेंट्रल एकेडमी,राम बाग, समेत कई परीक्षा केंद्र के बाहर छात्रों का रोरो कर बुरा हाल
लाइन में लगे होने के बाद भी गेट कराया बंद अंदर के परीक्षार्थी अंदर बाहर के रहा गए बाहर
परीक्षार्थियों का आरोप साढे नौ बजे ही बंद कर दिया गेट पुलिस वाले कहे कुछ नही होने वाला
परीक्षा से वंचित रह गए दूर-दूर से परीक्षा देने आए छात्राओं के चेहरे पर छाई मायूसी

Post a Comment

0 Comments