बस्ती,वांछित अभियुक्त गिरफ्तार , कब्जे से मादक पदार्थ बरामद
बस्ती,श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती श्री आशीष श्रीवास्तव द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान एवं आदेश के क्रम में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन मे तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर श्री आलोक प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री राधेश्याम राय के निर्देशन में उ0नि0 रिजवान अली चौकी प्रभारी सदर अस्पताल थाना कोतवाली जनपद बस्ती मय फोर्स के मु0अ0स0 409/2021 धारा 457, 380 भा0द0स0 थाना कोतवाली बस्ती मे वांछित अभियुक्त राहुल तिवारी पुत्र स्व0 विजय बहादुर तिवारी सा0 लबनापार थाना कोतवाली जनपद बस्ती उम्र करीब 25 वर्ष को बहद ग्राम लबनापार से समय – 13.00 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से मादक पदार्थ बरामद फर्द बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 013/2022 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -*
1. राहुल तिवारी पुत्र स्व0 विजय बहादुर तिवारी सा0 लबनापार थाना कोतवाली जनपद बस्ती
*बरामद माल का विवरण –*
21 पुड़ियां स्मैक व नशीला पाउडर 200 ग्राम व 70 गोली नशीली अल्प्राजोलम टैबलेट
*आपराधिक इतिहास हिस्ट्रीशीटर राहुल तिवारी-*
1. मु0अ0सं0 – 1038/12 धारा 379/411 भादवि थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती
2. 3373/17 धारा धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद बस्ती
3. 3373/17 धारा धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद बस्ती
4. 3376/17 धारा 41/411/443 भादवि थाना कोतवाली जनपद बस्ती
5. 501/18 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली जनपद बस्ती
6. 502/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद बस्ती
7. 449/21 धारा 452/323/504/506/427 भादवि थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
8. 235/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
9. मु0अ0स0 409/2021 धारा 457, 380 भा0द0स0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
10. मु0अ0सं0 013/2022 धारा 8/21 NDPS Act थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. श्री राधेश्याम राय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद बस्ती
2. उ0नि0 श्री रिजवान अली चौकी प्रभारी सदर अस्पताल थाना कोतवाली जनपद बस्ती
3. का0 नीरज कार थाना कोतवाली जनपद बस्ती
4. का0 शुभम सिंह थाना कोतवाली जनपद बस्ती
Post a Comment
0 Comments