बस्ती,पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को 4 किलो 550 ग्राम गांजा के साथ किया गिरफ्तार

   

बस्ती,आज दिनांक 08.11.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशीष श्रीवास्तव जनपद बस्ती के आदेश के क्रम में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी कलवारी महोदय श्री आलोक प्रसाद के पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक श्री छोटेलाल राम तथा स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री राजकुमार पाण्डेय मय टीम द्वारा दिनांक 07.11.2021 को महराजगंज ओवर ब्रिज के आगे सर्विस रोड वहद ग्राम महराजगंज थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती से अभियुक्त शिवम कमार उर्फ गोलू पुत्र विजय कुमार उर्फ गब्बर ग्राम तेलियाडीह थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 04 किलो 550 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसके विरुद्ध थाना कप्तानगंज पर मु0अ0स0 263/21 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया । पुलिस कर्यवाही कर, मा0 न्यायालय जनपद बस्ती पुलिस अभिरक्षा में रवाना किया गया । 

अभियुक्त गण का विवरणः-
1. शिवम कमार उर्फ गोलू पुत्र विजय कुमार उर्फ गब्बर ग्राम तेलियाडीह थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती (गिरफ्तार),

बरामदगी का विवरणः-
एक बोरे में 4 किलो 550 ग्राम गांजा अवैध गांजा ।  

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-  
1. उ0नि0 राजेश कुमार गुप्ता
2. हे0का0 अमरनाथ
3. का0 अर्जुन यादव

स्वाट टीम बस्तीः-
1. प्रभारी उ0नि0 श्री राजकुमार पाण्डेय
2. हे0का0 राकेश यादव
3. का0 रविशंकर शाह
4. का0 रवि प्रताप सिंह
5. का0 धीरज
6. का0 अरविन्द यादव

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनाँक 07.11.2021 को  उ0नि0 राजेश कुमार गुप्ता मय हमराह हे0का0 अमरनाथ, का0 अर्जुन यादव, प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 श्री राजकुमार पाण्डेय मय हमराह हे0का0 राकेश यादव, का0 रविशंकर शाह, का0 रवि प्रताप सिंह, का0 धीरज, का0 अरविन्द यादव मय सरकारी वाहन सुमो संख्या UP32BG7538 जनपद बस्ती NH28 महराजगंज अण्डर पास के पास मौजूद थे कि मुखबीर खास की सूचना पर महराजगंज ओवर ब्रिज के आगे बस्ती की तरफ ओवर ब्रिज के सर्विस रोड से थोडा आगे एक व्यक्ति जो आटों से जो हर्रैया के तरफ से आ रही थी एक प्लास्टिक का बोरा लेकर उतरा को एक बारगी दबिश देकर मौके पर ही उस व्यक्ति को पकड लिया गया । पकडे गए व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम शिवम कुमार उर्फ गोलू पुत्र विजय कुमार उर्फ गब्बर ग्राम तेलियाडीह थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती बताया । दाहिने हाथ में लिए बोरे के बारे में पूछा गया तो बताया कि साहब इस बोरे मे गांजा है । जिसका तौल तराजू (इलेक्ट्रानिक) कस्बा महराजगंज से मंगा कर बोरा सहीत कुल वजन 4 किलो 550 ग्राम पाया गया जिसे कब्जा पुलिस में लिया गया । पकडे गए व्यक्ति से नाजायज गांजा के बारे में पूछा गया कि गांजा कहा से लाते हो तो बताया कि मैं राम सहाय पुत्र झम्मन सोनकर वार्ड नं0 4 हनुमान गढी थाना हर्रैया जन. बस्ती के यहाँ से लाता हूँ । कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 18.15 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया ।

Post a Comment

0 Comments