बस्ती जिले में चितर गठिया गोटवा में निःशुल्क शिक्षा गोष्ठी
बस्ती, जिले में गोटवा चितर गठिया गांव में28,8,2021 को निःशुल्क बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के उद्घाटन अवसर पर एक विचार गोष्टी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में कार्यक्रम में आए अतिथि हरकेश वर्मा वित्त एवं लेखाधिकारी कर्मचारी कल्याण निगम मुख्य अतिथि जैस वर्मा सामाजिक चिंतक विशिष्ट अतिथि के साथ संत उमाशंकर साहेब महांथ कबीर मठ अयोध्या एवं संरक्षक बुद्ध वाहिनी विशिष्ट वक्ता विवेक ब्रह्मचारी चंद्रपाल अध्यक्ष बुद्ध वाहिनी व प्रबंधक कबीर मठ अयोध्या डॉ अनूप कुमार वरिष्ठ सामाजिक चिंतक जय प्रकाश चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता त्रिवेणी चौधरी भारतीय किसान यूनियन डॉक्टर कृष्ण कन्हैया वर्मा वरिष्ठ सामाजिक चिंतक एवं प्रवक्ता के साथ ही सैकड़ों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन अर्जक संघ के जिला अध्यक्ष माननीय रघुनाथ पटेल जी ने किया कार्यक्रम में माननीय विरेंद्र कुमार चौधरी जिला पंचायत सदस्य पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी बस्ती माननीय अमित पटेल सामाजिक चिंतक माननीय शेषनाथ गौतम जी की गरिमामई उपस्थिति रही संस्था के प्रबंधक (राम पूजन चौधरी) जी कि मेहनत सराहनीय रहा
रिपोर्ट
राजन कुमार
बस्ती से
Post a Comment
0 Comments