हर्रैया - छावनी पुलिस ने गोबध अधिनियम मे वांछित अभियुक्त को पटखापुर तिराहे से किया गिरफ़्तार |

हर्रैया - छावनी पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे विक्रमजोत चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह उप निरिक्षक विकास यादव के गठित टीम ने गोबध अधिनियम के वांछित अभियुक्त धर्मदेव पुत्र पूर्वमासी निवासी कासिमगंज  जनपद आजमगढ़ को पटखापुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया उसके उपर पहले से गोबध अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया था और वह काफी समय से फरार चल रहा था | जिसे गिरफ्तार करके थाने पर लाया गया और फिर उसे जेल भेज दिया गया है |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
           हर्रैया से
मो. --9838003741

Post a Comment

0 Comments